नई दिल्ली| मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम के खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। पोलार्ड ने इंस्टाग्राम पर एक खास मैसेज लिखा है, जिसको देखकर फैन्स कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कई फैन यह भी अनुमान लगा रहे हैं कि पोलार्ड और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच सबकुछ ठीक नहीं है, जबकि कई लोगों ने पोलार्ड और जेसन होल्डर के बीच कुछ अनबन की बात कही है।
View this post on Instagram
कीरोन पोलार्ड ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मेरा पास कोई दुश्मन होता जो इस बात को मानता कि वो मुझसे नफरत करता है, ना की उसकी जगह पर एक दोस्त जो मुझे गुप्त तरीके से गिराता है।’ पोलार्ड के इस पोस्ट के बाद उनको सोशल मीडिया पर लोगों का काफी सपोर्ट मिल रहा है।
पोस्ट के बाद कई फैन्स ने यह अंदाजा लगा रहे हैं कि पोलार्ड और रोहित शर्मा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है, इसी वजह से पोलार्ड ने ऐसी बात कही है। वहीं, कुछ फैन्स के मुताबिक, कीरोन पोलार्ड और उनके दोस्त जेसन होल्डर के बीच आपसी मतभेद चल रहा है और यह पोस्ट पोलार्ड ने उनके लिए लिखा है।