नई दिल्ली| बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट कविता कौशिक को उनके को-स्टार रहे कीकू शारदा ने सपोर्ट किया है। हाल ही में बिग बॉस के घर में कविता कौशिक की एजाज खान से जमकर लड़ाई हुई थी। इस पर कविता ने कहा था कि वह शो में अपनी निगेटिव इमेज को लेकर परेशान हैं। उन्हें गलत ढंग से पेश किया जा रहा है। कविता ने यह भी कहा था कि शो के होस्ट सलमान खान भी उनकी नहीं सुन रहे हैं। अब कविता ने कीकू शारदा का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह फैन्स से कविता को सपोर्ट करने की बात कह रहे हैं।
दीपिका कक्कड़ ने बनवाया ‘शोइका’ नाम का टैटू
वीडियो में कीकू शारदा कहते हैं, ‘हैलो दोस्तों, मैं हूं कीकू शारदा और जैसा कि आपका पता है कि कविता कौशिक बिग बॉस के घर में हैं आपसे रिक्वेस्ट है, उन्हें वोट कीजिए, सपोर्ट कीजिए। मेरी उनके साथ बहुत लंबी जर्नी रही है। हमने एफआईआर शो साथ में किया था 8 साल के लिए। वह बहुत अच्छी इंसान हैं।
‘वह सही मुद्दों के लिए आवाज उठाती हैं और अगर आस-पास कुछ गलत हो रहा होता है तो वह लड़ती हैं लेकिन वह सही चीजों के लिए लड़ती हैं। जितनी वह प्यारी हैं, उतनी ही स्ट्रॉन्ग भी हैं। मेरी आप सभी से रिक्वेस्ट हैं कि उन्हें सपोर्ट कीजिए जैसे कि हम सभी को पता है कविता घर के अंदर हैं लेकिन यह गेम हम सभी का है। कविता के लिए वोट करिए।’