लखनऊ। एसटीएफ ने महाराष्ट्र में हत्या कर पिछले आठ वर्षों से फरार ईनामी हत्यारोपी इनामुल हक को गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
एसटीएफ को इसकी सूचना मिलने के बाद काफी दिनों से इसके तलाश के लिये सूचना संकलन किया जा रहा था। पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश शाही के पर्यवेक्षण में एसटीएफ गोरखपुर इकाइ द्बारा कार्यवाही व मुखबिर को लगाया गया था। टीम को जानकारी मिली कि घटना का नामजद अभियुक्त इरसन टोला कलकत्ता पचिम बंगाल निवासी इनामुल हक पुत्र ईयाद अली शेख को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास मौजूद है।
मलिहाबाद नगर पंचायत को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया, लोगों ने कहा- गर्व की बात है
एसटीएफ टीम ने हत्यारोपी को रेलवे स्टेशन पर घेराबन्दी कर दबोच लिया। बकौल पुलिस आरोपित ने इलाही टोला गोपाल पुरमानिल चौक माल्दा कोलकाता प0 बंगाल निवासी ताजमुल दुक्खू की हत्या की थी। आरोपित मूल रूप रूम नबर 13 भारत नगर तिलकरोड कोपरी ठाणे पूर्व महाराष्ट्र का रहने वाला है। वर्तमान में वह गोरखपुर मे ही छीपकर रह रहा था।
उसका घर रेलवे स्टेान गोरखपुर के पास मौजूद है। हत्यारोपी चकमा देकर कहीं जाने के फिराक में था। इस सूचना पर टीम के निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह , उपनि सूरजनाथ सिंह, उपनि आलोक राय, का0 इमरान खान, का0 संतोष सिंह, मय उ0नि0 योगेाकाकण, हे0का0 शिवाजी गायकवाड, हे0का0 आषीश ठाकुर, का0 नायक, रिजवान सैयद यूनिट प्रथम क्राइम ब्रांच ठाणे महाराष्ट्र के साथ के थाना कैण्ट क्षेत्रा से गेट न 1 के पास पहुंचकर घेराबंदी हत्यारोपी को दबोच लिया।