बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के हर्रैया क्षेत्र में पांच माह के बच्चे की हत्या (Murder) के मामले में पुलिस ने गुरुवार को आरोपी माँ को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के महावीर पुरवा अमारी बाजार में एक पांच माह के बच्चे कृष्णा की पानी की टंकी में डूबने से 22 अप्रैल की देर रात्रि मौत हो गयी थी।
पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया था। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम गठित की गयी थी। परिवार के सदस्यों द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाया जा रहा था।
पुलिस की गहन जांच-पड़ताल के बाद पांच माह के बच्चे की हत्या करने वाली उसकी माँ पिंकी सोनी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्ता ने बताया कि उस पर भयावह शक्ति प्रवेश कर जाती है जिससे वह आपा खोकर कुछ भी कर लेती है।