Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रंजिश के चलते वैश्य एकता परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष की हत्या, शव दरवाजे पर फेंका

उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र में वैश्य एकता परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष सतीश गुप्ता की कुछ लोगों ने हत्या कर शव को उनके घर के दरवाजे पर फेंका दिया।

पुलिस उपाधीक्षक (सिटी) मन्नीलाल गौड़ ने आज यहां बताया कि फर्रूखाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ल नारायणदास गली निवासी वैश्य एकता परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष 60 वर्षीय सतीश गुप्ता की मंगलवार रात उनके आवास के निकट कुछ हमलावरों ने मारपीट एवं गला दबाकर हत्या कर दी और शव घर के दरवाजे पर फेंककर फरार हो गए। प्रथम दृष्टया मामला रंजिश का प्रतीत हो रहा है।

रिश्ते शर्मसार : गर्भवती बेटी ने पिता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में सतीश गुप्ता के भतीजे अंकित गुप्ता ने शहर के कपड़ा विक्रेता सन्दीप अग्रवाल उसके भाई विवके अग्रवाल तथा लकी चावला एवं विक्की चावला को नामजद किया है। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है।

Exit mobile version