Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुरेश रैना के रिश्तेदारों की हत्या : पंजाब CM ने कहा- केस सॉल्व, तीन लोगों को किया गिरफ्तार

सुरेश रैना Suresh Raina

सुरेश रैना

पंजाब पुलिस ने क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदारों की हत्या का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने इस केस में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को बताया कि ये केस सॉल्व कर लिया गया है और लूटमार करने वाली गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि 15 सितंबर को एसआईटी को जानकारी मिली कि वारदात के बाद अगली सुबह इलाके में जो तीन संदिग्ध देखे गए थे वो पठानकोट रेलवे स्टेशन के पास झुग्गियों में रह रहे हैं। इसके बाद वहां रेड की गई और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पंजाब पुलिस के डीजी दिनकर गुप्ता ने बताया कि इस मामले में 11 आरोपी फरार हैं उनकी तलाश हो रही है।

रायबरेली जेल से फरार दोनों कैदियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

डीजीपी के मुताबिक, आरोपियों के पास मृतक अशोक कुमार की एक सोने की अंगूठी, एक महिला की रिंग, एक महिला की गोल्ड चेन और 1530 रुपए बरामद किए गए हैं। तीनों ही आरोपी राजस्थान के झुंझुनू जिले के रहने वाले हैं। आरोपियों से शुरुआती पूछताछ में ये भी पता चला है कि ये लोग कुछ दूसरे बदमाशों के साथ मिलकर एक गैंग चला रहे थे। इनका गैंग यूपी से लेकर जम्मू-कश्मीर और पंजाब के अलग-अलग इलाकों में पहले भी वारदात को अंजाम दे चुका है।

सतना : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी के फार्म हाउस को नगर निगम ने गिराया

बता दें कि हमले में सुरैश रैना के फूफा और उनके बेटे की मौत हो गई थी, तीन लोग जख्मी हो गए थे। ये घटना पंजाब के पठानकोट जिले की है। यहां के शाहपुरकांडी थाना क्षेत्र के गांव थरयाल में सुरैश रैना के रिश्तेदार रहते हैं। 19 अगस्त की रात लूट के इरादे से आए डकैतों ने रैना के फूफा के परिवार पर जानलेवा कर दिया। इस हमले में रैना के फूफा अशोक कुमार, जो कि एक ठेकेदार थे, उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अशोक कुमार के बेटे कौशल कुमार ने 31 अगस्त को अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिवार की एक महिला आशा रानी की हालत अब भी गंभीर है।

जबकि हमले में घायल दो अन्य लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।इस घटना के बाद ही सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एसआईटी का गठन किया था। सुरेश रैना ने भी अमरिंदर सिंह से जांच की मांग की थी। वरिष्ठ अधिकारियों की एसआईटी ने मामले की तफ्तीश शुरू की तो करीब 100 लोगों से पूछताछ की गई।

Exit mobile version