Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

12 घंटे में दो दिग्गज नेताओं की हत्या, इस जिले में धारा-144 लागू

Murder

Murder

केरल में 12 घंटे के अंदर दो नेताओं की हत्या ने अलाप्पुझा जिले में तनाव पैदा कर दिया है। धारा 144 लागू कर दी गई है और सीएम ने भी निंदा की है।

अलप्पुझा में रविवार सुबह भाजपा नेता की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रंजीत श्रीनिवासन के रूप में हुई है जो भाजपा ओबीसी मोर्चा के सचिव थे। बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह उनके घर में कुछ लोग घुसे और उनकी हत्या कर दी।

इससे पहले शनिवार देर रात सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के नेता केएस शान की हत्या हुई थी। पार्टी ने हत्या का आरोप आरएसएस पर लगाया था। माना जा रहा है कि एसडीपीआई नेता केएस शान के प्रतिशोध में भाजपा नेता की हत्या की गई है।

12 घंटे के अंदर दो नेताओं की हत्या के बाद कलेक्टर ने अलाप्पुझा में दो दिन के लिए धारा 144 लागू कर दी है। वहीं, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अलाप्पुझा में हुई दोनों नेताओं की हत्या की निंदा की। उन्होंने कहा कि पुलिस हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। सीएम ने कहा कि इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए।

केरल में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के सचिव केएस शान पर हमले के बाद उन्हें अलाप्पुझा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उन्हें कोच्चि रेफर किया गया जहां उनकी मौत हो गई। कथित तौर पर अज्ञात गिरोह के लोगों ने केएस शान पर हमला कर दिया था जिसके बाद उनकी मौत हो गई। उधर, एसडीपीआई नेता की हत्या के बाद पार्टी अध्यक्ष एमके फैजी ने मामले में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) का हाथ होने का आरोप लगाया।

केएस शान पर उस वक्त हमला हुआ था जब वे बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद केएस शान सड़क पर गिर गए। फिर कार सवार बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हमले के बाद कुछ लोगों ने उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचा जहां कुछ घंटे इलाज के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके शरीर पर 40 से अधिक चोट के निशान थे। इस घटना के बाद रविवार सुबह बीजेपी से जुड़े एक नेता की हत्या हो गई।

इन दोनों घटनाओं ने राज्य की सियासत को भी सुलगा दिया है। सीएम ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है।

Exit mobile version