मेरठ जिले के किठौर थाना क्षेत्र में स्थित ललियाना गांव में सोमवार को एक व्यक्ति ने घरेलू झगड़े की वजह से अपनी पत्नी और तीन बेटियों को जहर दे दिया, जिससे पत्नी और एक बेटी की मौत हो गई। पत्नी पक्ष की तरफ से आरोप लगाने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
किठौर थाना क्षेत्र के ललियाना गांव में अकरम की शादी गाजियाबाद निवासी मुसर्रत के साथ हुई थी। अकरम लकड़ी काटने का काम करता है। उसकी तीन बेटियां थी। सोमवार को किसी बात पर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद अकरम ने अपनी पत्नी और तीन बेटियों को जहर दे देकर फरार हो गया।
इससे अकरम की पत्नी मुसर्रत और ढाई साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य बेटियों को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यूपी में सभी उच्च शिक्षण संस्थान 20 मई तक बंद, ऑनलाइन क्लास भी रहेंगी स्थगित
मुसर्रत के मायके वालों ने ससुराल वालों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि लाॅकडाउन के कारण अकरम आर्थिक तंगी झेल रहता था। इस कारण घर में क्लेश रहता था। किठौर थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पुलिस फरार अकरम की तलाश में जुटी है।