Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घरेलू विवाद के चलते जहर देकर की पत्नी और बेटी की हत्या, हत्यारोपी फरार

murder

murder

मेरठ जिले के किठौर थाना क्षेत्र में स्थित ललियाना गांव में सोमवार को एक व्यक्ति ने घरेलू झगड़े की वजह से अपनी पत्नी और तीन बेटियों को जहर दे दिया, जिससे पत्नी और एक बेटी की मौत हो गई। पत्नी पक्ष की तरफ से आरोप लगाने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

किठौर थाना क्षेत्र के ललियाना गांव में अकरम की शादी गाजियाबाद निवासी मुसर्रत के साथ हुई थी। अकरम लकड़ी काटने का काम करता है। उसकी तीन बेटियां थी। सोमवार को किसी बात पर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद अकरम ने अपनी पत्नी और तीन बेटियों को जहर दे देकर फरार हो गया।

इससे अकरम की पत्नी मुसर्रत और ढाई साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य बेटियों को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यूपी में सभी उच्च शिक्षण संस्थान 20 मई तक बंद, ऑनलाइन क्लास भी रहेंगी स्थगित

मुसर्रत के मायके वालों ने ससुराल वालों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि लाॅकडाउन के कारण अकरम आर्थिक तंगी झेल रहता था। इस कारण घर में क्लेश रहता था। किठौर थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पुलिस फरार अकरम की तलाश में जुटी है।

Exit mobile version