बलिया। नरही थाना क्षेत्र के कोटवा नारायणपुर गांव में छठ पूजा की बीती रात एक युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि युवक को घर में बुलाकर एक ही परिवार के चार लोगों ने मिलकर मौत के घाट उतारा। पुलिस इसे आशनाई में हुई हत्या बता रही है।
क्षेत्रधिकारी सदर जगवीर सिंह चौहान ने बताया कि बुधवार की रात कोटवा नारायणपुर निवासी राजनाथ सिंह के पुत्र मंगल यादव (25) को एक घर में बुलाया गया और पहले गमछे से मुंह दबा कर जान ले ली गई। फिर लाठी-डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। देर रात घटना को अंजाम देने के बाद उसे पास के उच्च प्राथमिक विद्यालय के परिसर में फेंक दिया।
इसकी भनक गांव के कुछ लोगों को हुई तो उन्होंने मंगल के पिता राजनाथ को बताई। राजनाथ ने इसकी सूचना कोरण्टाडीह पुलिस चौकी को दी। वहां से पहुंचे चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह ने आरोपितों के घर पहुंच कर छानबीन की तो खून के धब्बे दिखाई दिए। इसके बाद उन्होंने मां-बेटी और पिता को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो युवक मंगल की लाश का पता चल गया।
घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर भी पहुंच गए। पुलिस ने इस मामले में रामाशीष राजभर, फूलकुमारी और रंजू राजभर को गिरफ्तार किया है। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की मानें तो मृतक मंगल यादव आरोपितों के परिवार की एक युवती को डेढ़ साल पहले भगा ले गया था।
तब मामला किसी तरह शांत हुआ। बाद में फिर वह युवती को परेशान करने लगा। जिसके बाद उसे ठिकाने लगाने का प्लान बनाकर हत्या कर दी गई। वह दीपावली के दिन ही दिल्ली से घर आया था।