अमेरिका की मशहूर टीवी रियलिटी स्टार और बिजनेस वुमन किम कार्दशियन चर्चा में रहने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। वे अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में आ जाती हैं। कहीं वे अपनी लग्जीरियस लाइफस्टाइल तो कभी बोल्ड फोटोशूट के चलते वो सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं। उनकी चर्चा भारत में भी खूब होती है। बता दें कि कुछ दिनों पहले किम ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं थीं जिसकी खूब चर्चा हुई थी। दरअसल वे इन तस्वीरों में लाल रंग की ड्रेस के साथ ‘ओम’ वाली डिजाइन की ईयररिंग्स पहने नजर आईं थीं। बता दे ये तस्वीर इंटरनेट पर पोस्ट होते ही वायरल होने लगी। हालांकि कुछ फैंस को किम का ये अंदाज पसंद नहीं आया और वो उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाकर उन्हें ट्रोल करने लगे।
मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच राज्यपाल से मिले सीएम योगी
बता दे किम की इस तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा, ‘क्या अब सही समय आ नहीं आ गया है कि ये बता दिया जाए कि ओम हिंदू धर्म की पवित्र पहचान है और ये सिर्फ कोई ज्वैलरी नहीं है’? इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने किम को इन तस्वीरों के चलते काफी ट्रोल किया है। इसके अलावा हाल ही में किम पर उनके हिडन हिल्स स्थित आवास पर सात पूर्व स्टाफ सदस्यों ने उन पर भुगतान की देरी करने का मुकदमा दायर किया जिसके चलते किम एक बार फिर विवादों में फंस गईं। सदस्यों का आरोप था कि किम ने उनके भुगतान में देरी की और कर के लिए 10 प्रतिशत की रकम भी ली जिसे बाद में सरकार को भी नहीं दिया गया। ये मुकदमा लॉस एंजेलिस में दायर किया गया है।