लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव (Nikay Chunav) को लेकर बीजेपी ने बड़ा फैसला लिया। पार्टी ने चुनाव में मौजूदा मंत्री, सांसद और विधायक के परिवारवालों और रिश्तेदारों को टिकट नहीं देगी। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के आवास पर सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है।
बैठक में सीएम ने प्रभारी मंत्रियों को जिताऊ उम्मीदवार टिकट देने और प्रक्रिया पर नजर रखने को कहा है। बैठक में कहा गया है कि टिकट न मिलने पर उम्मीदवार असंतुष्ट न हों और पार्टी के लिए पूरी शिद्दत से काम करते रहें, इसका भी जिम्मा भी प्रभारी मंत्रियों का होगा।
इस बार 11 मेयर का कट सकता है टिकट
सूत्रों के मुताबिक पार्टी लखनऊ समेत कई जगहों पर मौजूदा 14 में से 11 मेयर का टिकट काटने की तैयारी है। कुछ जगहों पर सीटों के रिजर्वेशन ने मेयर के लिए गणित बिगाड़ दिया है तो वहीं कुछ जगहों पर मेयर की उम्मीदवार की उम्र और मेयर का रिपोर्ट कार्ड टिकट काटने की वजह बनेगा। पार्टी ने 762 शहरी नगर निकायों और 17 नगर निगमों में जीत का लक्ष्य रखते हुए टिकट बांटने की प्रक्रिया को पारदर्शी और संगठनात्मक रखने का दावा किया है।
Nikay Chunav: आज से शुरू हुआ पहले चरण का नामांकन, ये दस्तावेज है जरूरी
4 मई और 11 मई को होगी वोटिंग
पिछले दिनों चुनाव आयोग ने यूपी में नगर निकाय चुनाव (Nikay Chunav) की तारीखों का ऐलान कर दिया। प्रदेश में ये चुनाव दो चरणों में होंगे। चार मई को पहले चरण और 11 मई को दूसरे चरण की वोटिंग होगी। वहीं चुनाव (Nikay Chunav) के नतीजे 13 मई को जारी किए जाएंगे। इस बार 4.32 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे।