Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला ने भारत का किया सीक्रेट दौरा, जाने पूरा मामला

Kings Charles

Kings Charles

ब्रिटेन के किंग चार्ल्स (King Charles) (73 साल) और उनकी पत्नी क्वीन कैमिला (77 साल) ने बेहद गोपनीय भारत दौरा किया है। वे यहां निजी दौरे पर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु पहुंचे और लग्जरी ‘सौक्या’ वेलनेस हेल्थ सेंटर में चार दिन बिताए और खुद को तरोताजा किया। उन्होंने यहां लंबी सैर का आनंद लिया और पास के जैविक फार्म का भी दौरा किया।

सौक्या हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बेंगलुरु के बाहरी इलाके में स्थित है। ये करीब 30 एकड़ क्षेत्र में फैला है और यहां आवासीय सुविधा भी है। यहां योग, आयुर्वेदिक, होम्योपैथी, प्राकृतिक चिकित्सा के जरिए उपचार किया जाता है। इस हेल्थ सेंटर का संचालन डॉ। इस्साक मथाई करते हैं। वे भारत के उन कुछ लोगों में से हैं, जिन्हें किंग चार्ल्स की ताजपोशी के लिए आमंत्रित किया गया था।

मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, शनिवार रात किंग चार्ल्स III (King Charles) का निजी जेट यहां HAL एयरपोट पर लैंड हुआ। चूंकि, यह निजी यात्रा थी, इसलिए औपचारिक स्वागत नहीं किया गया। हालांकि, सुरक्षा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए शाही कपल को सड़क मार्ग से सौक्या हेल्थ सेंटर तक ले जाया गया। वे चार दिन बिताने के बाद बेंगलुरु से रवाना हो गए।

शाही कपल ने लिया योग और ध्यान सेशन में हिस्सा

न्यूज एजेंसी के अनुसर, एक अधिकारी ने कहा कि शाही कपल ने यहां योग और ध्यान सेशन में हिस्सा लिया। वे पहले भी यहां आ चुके हैं। उनकी सुबह की दिनचर्या में योग सेशन शामिल रहा। उन्होंने पहले भी यहां आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा उपचार लिया है। शाही कपल ने चारों ओर लंबी सैर का आनंद लिया और पास के जैविक फार्म का भी दौरा किया है।

किंग चार्ल्स (King Charles) वर्षों से आयुर्वेद के मुखर समर्थक रहे हैं। वे अप्रैल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंदन के विज्ञान संग्रहालय में नए आयुर्वेदिक केंद्र के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

अमेरिका में दिखी दिवाली की रौनक, रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाया वर्ल्ड ट्रेड सेंटर

दो दिन पहले ही बकिंघम पैलेस ने एक बयान जारी किया था और बताया था किंग चार्ल्स III (King Charles) का इलाज जारी है। लेकिन 2025 से वे फिर पूरी तरह सक्रिय होंगे। इस साल की शुरुआत में उन्होंने अपने कैंसर के बारे में खुलासा किया था, जिसके बाद उन्होंने अपनी कुछ शाही जिम्मेदारियों में कटौती की थी।

Exit mobile version