Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली दवा आपूर्ति करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

Kingpin arrested for supplying spurious drugs

Kingpin arrested for supplying spurious drugs

वाराणसी। ब्रांडेड और नामी गिरामी कम्पनियों के नाम पर नकली दवा आपूर्ति करने वाले गिरोह का सरगना अशोक कुमार एसटीएफ के हत्थे (Arrested) चढ गया। वाराणसी के सिगरा चर्च नगर कालोनी से बुलंदशहर सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के टीचर्स कालोनी निवासी सरगना को गिरफ्तार किया गया है।

अशोक कुमार की निशानदेही पर साढ़े सात करोड़ की 300 पेटी नकली दवाएं महेशपुर मंडुआडीह स्थित गोदाम से बरामद हुई है। इसके अलावा लगभग चार लाख चालीस हजार रुपये, कूटरचित बिल और अन्य दस्तावेज भी गोदाम से टीम को मिला है। गिरफ्तार (Arrested) सरगना से पूछताछ में टीम को जानकारी हुई कि बद्दी, हिमाचल प्रदेश की ब्रांडेड कंपनियों के नाम की नकली दवाएं बनवाकर वाराणसी में अवैध तरीके से स्टोर की गईं थीं।

वाराणसी समेत पूर्वांचल के अन्य जिलों के साथ-साथ पटना, गया, पूर्णिया (बिहार), कोलकाता (पश्चिम बंगाल), हैदराबाद (आंध्र प्रदेश) आदि जगहों पर ये दवाइयां सप्लाई होती थीं। मोनोसेफ ओ, गाबापिन एनटी, क्लावम 625, पैन डी, पैन 40, सेफ एजेड और टैक्सिम ओ जैसी दवा के नाम पर नकली दवाइयां मिली हैं।

हाथरस रेप केस में एक दोषी, 3 बरी, पीड़िता के वकील बोले-हाईकोर्ट जाएंगे

गौरतलब हो कि पिछले साल एसटीएफ टीम ने वाराणसी के रोहित नगर में एक मकान से 4 करोड़ की कोरोना की नकली वैक्सीन और टेस्टिंग किट पकड़ी थी।

Exit mobile version