Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज शाम आमने-सामने होंगे पंजाब की किंग्स और कोलकाता की नाइट राइडर्स

Kolkata decided to bowl after winning the toss

Kolkata decided to bowl after winning the toss

आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। आज सीजन के 21वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। अंक तालिका में पंजाब की टीम 5 मैचों से 4 अंक लेकर 5वें स्थान पर है। इस मुकाबले में जीत उसे टॉप-4 में पहुंचा देगी। वहीं, केकेआर की टीम लगातार चार मैच हारकर पॉइंट टेबल में आखिरी नंबर पर है।

अगर केकेआर एक और हार प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी संभावनाओं को काफी कमजोर कर देगी। हालांकि पंजाब के कप्तान राहुल का बल्ला इस स्टेडियम में खामोश रहा है। सीजन में 5 मैचों में 221 रन बनाकर अपनी टीम के सबसे सफल बल्लेबाज हैं, लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राहुल का बल्ला अब तक खामोश रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ 4 इंटरनेशनल टी-20 मैचों में राहुल कुल 15 रन ही बना सके थे। दो बार तो वे खाता भी नहीं खोल सके।

आईपीएल के चार बड़े कप्तानों पर मंडराया बैन होने का खतरा, जानिए कौन

गेल और पूरन के सामने आ सकते हैं वरुण चक्रवर्तीKKR के कप्तान ओएन मोर्गन अक्सर वरुण चक्रवर्ती से गेंदबाजी की शुरुआत कराते हैं। इस मैच में वरुण के कुछ ओवर क्रिस गेल और निकोलस पूरन के लिए बचा सकते हैं। लेफ्ट हैंडर बैट्समैन के खिलाफ वरुण ने 11.60 की औसत 9.4 की स्ट्राइक रेट से विकेट लिए हैं।

केकेआर की टीम इस मुकाबले में पैट कमिंस की गेंदबाजी का इस्तेमाल पारी की शुरुआत की जगह पारी के अंत में करना चाहेगी। इस IPL में उन्होंने पहले 10 ओवर में 9.6 की इकोनॉमी से रन दिए हैं। साथ ही वे पहले 10 ओवर के खेल में एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं। वहीं, आखिरी के 10 ओवर में उनकी इकोनॉमी 8.74 की रही है और इस दौरान उन्होंने 4 विकेट भी लिए हैं।

 

Exit mobile version