Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों का 6 दिन क्वांरटाइन पूरा

Rajasthan Royals Quarantine

किंग्स इलेवन पंजाब क्वारंटाइन

दुबई| किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के पिछले सप्ताह यहां पहुंचने वाले खिलाड़ियों ने छह दिन का अनिवार्य क्वारंटाइन पूरा कर लिया है। इस दौरान कोविड-19 के लिए किए गए उनके तीनों कोरोना टेस्ट नेगेटिव आए। इन दोनों टीमों के खिलाड़ी अब अभ्यास के लिए तैयार हैं। दुबई की गर्मी से बचने के लिए इन टीमों ने शाम को अभ्यास करने की योजना बनाई है।

पाक और चीन नापाक साजिश, वुहान की लैब को दी जैविक हथियार बनाने की जिम्मेदारी

किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स यहां पहुंचने वाली शुरुआती टीमों में शामिल थी। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम भी पिछले गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंची थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार खिलाड़ियों का यहां पहुंचने के बाद पहले, तीसरे और छठे दिन परीक्षण किया गया।

छह दिन के प्रवास के दौरान खिलाड़ियों को अपने कमरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई थी। एक सूत्र ने रॉयल्स के संदर्भ में कहा, ”भारत से यहां पहुंचे सभी खिलाड़ियों का तीन बार कोरोना टेस्ट किया गया और वे अब अभ्यास शुरू करेंगे।”

Bigg Boss में हो सकती है रिया चक्रवर्ती की एंट्री, खुद को साबित करने का मौका

किंग्स इलेवन पंजाब के सूत्रों ने कहा, ”भारत से 20 अगस्त को यहां पहुंचने वाले सभी खिलाड़ियों ने क्वारंटाइन पूरा कर लिया है और वे अब अभ्यास शुरू कर देंगे।” रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमें शुक्रवार को यूएई पहुंची थी और उनका क्वारंटाइन गुरुवार को समाप्त होगा।

Exit mobile version