Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किन्नौर भूस्खलन: चौथे दिन दो और शव बरामद, अभी भी 10 लोग लापता

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर के निगुलसरी में 11 अगस्त को राष्ट्रीय उच्च मार्ग-पांच पर पहाड़ी दरकने से हुए भूस्खलन में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10 लोग अभी भी लापता हैं।

निगुलसरी में शनिवार को चौथे दिन भी राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं। बचाव दलों ने आज दो और शव को घटनास्थल से बरामद किया है। यह जानकारी राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक सुदेश कुमार मोक्टा ने दी।

उन्होंने बताया कि बचाव अभियान में जुटे आईटीबीपी, एनडीआरएफ एवं पुलिस के जवानों ने शनिवार सुबह एक महिला और एक पुरुष के शव मलबे के नीचे से निकाले हैं। दोनों शव क्षत-विक्षत अवस्था में थे। उन्होंने कहा कि अब तक 19 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं।

इस राज्य में कोरोना से मौत पर आश्रितों को मिलेगा 4 लाख का मुआवजा, CM ने किया ऐलान

हादसे में एचआरटीसी की एक बस, एक ट्रक, एक जीप और दो कारें भूस्खलन की चपेट में आए थे। जीप का अभी तक पता नहीं लग पाया है। हादसे के 20 घंटे बाद एचआरटीसी बस का सुराग मिला। बस बुरी तरह चकनाचूर हो चुकी है और इसमें सवार 10 लोग अभी भी लापता हैं।

बस के चालक और परिचालक सहित 13 लोगों को बचाव दल सुरक्षित बचाने में कामयाब रहे हैं।

Exit mobile version