Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किरण चौधरी निर्विरोध राज्यसभा सांसद निर्वाचित, सीएम की मौजूदगी में मिला सर्टिफिकेट

Kiran Chaudhary

Kiran Chaudhary

चंडीगढ़। भाजपा नेत्री किरण चौधरी (Kiran Chaudhary) संसद पहुंच गईं हैं। दीपेंद्र हुड्डा के इस्तीफे के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर भाजपा ने किरण चौधऱी को उम्मीदवार बनाया था। संख्याबल न होने के कारण कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार नहीं उतारा गया था। जिसके कारण किरण चौधरी (Kiran Chaudhary) निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुन ली गई हैं। चंडीगढ़ में रिटर्निंग ऑफिसर साकेत कुमार ने उन्हें राज्यसभा का निर्वाचन सर्टिफिकेट देकर इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी।

गौरतलब है कि भाजपा में शामिल होने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि किरण चौधरी को भाजपा राज्यसभा में अडजस्ट कर सकती है। कयास सच साबित हुए। 20 अगस्त को कुलदीप बिश्नोई को दरकिनार कर भाजपा ने हरियाणा से किरण चौधरी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया। इसके बाद 21 अगस्त को उन्होंने CM नायब सैनी की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया।

कांग्रेस छोड़ BJP में आने के 2 महीने बाद टिकट

किरण (Kiran Chaudhary) को मंगलवार को BJP ने उम्मीदवार घोषित किया। इससे पहले किरण ने भिवानी के तोशाम से कांग्रेस विधायक के पद से इस्तीफा दिया। जिसे हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने स्वीकार कर लिया।

किरण चौधरी (Kiran Chaudhary) ने बेटी श्रुति चौधरी की भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से टिकट कटने के बाद कांग्रेस छोड़ दी थी। BJP में शामिल होने के 2 महीने बाद उन्हें राज्यसभा भेजा जा रहा है।

Exit mobile version