Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कांग्रेस छोड़कर BJP में आईं किरण चौधरी ने विधानसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा

Kiran Chaudhary

Kiran Chaudhary

चंडीगढ़। लोकसभा चुनावों के बाद कांग्रेस छोड़कर BJP में आईं किरण चौधरी (Kiran Chaudhary) ने मंगलवार को अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा चंडीगढ़ में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को सौंपा है। खबरों की मानें, तो किरण चौधरी के इस्तीफे को विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूर कर लिया है।

खबरों की मानें, तो किरण चौधरी (Kiran Chaudhary) बीजेपी की ओर से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर सकती है। हालांकि, अभी बीजेपी ने उनके नाम पर मुहर नहीं लगाई है। कहा जा रहा है कि बीजेपी ने प्रदेश में 3 सितंबर को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए आज चंड़ीगढ़ में बैठक बुलाई है। यह विधायक दल की बैठक शाम चार बजे होगी। जिसमें राज्यसभा के उम्मीदवार को लेकर चर्चा की जाएगी।

अगर आज किरण चौधरी (Kiran Chaudhary) का नाम फाइनल होता है तो वह कल राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगी। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि राज्यसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया 14 अगस्त ही शुरू हो गई थी और उम्मीदवार 21 अगस्त तक ही अपना नामांकन दाखिल सकते हैं। वहीं 27 अगस्त को उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। वहीं इस चुनाव की वोटिंग 3 सितंबर को होगी और उसके बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

SC ने डॉक्टरों से कहा- आप हम पर भरोसा करें, हम नेशनल टास्क फोर्स बनाने जा रहे हैं

बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस से नाराज होकर किरण चौधरी ने अपनी बेटी श्रुति चौधरी के साथ बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। अब किरण चौधरी ने अपनी विधायकी से भी इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में कयास लगाए जा हैं कि श्रुति चौधरी तोशाम विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हो सकती हैं।

Exit mobile version