Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘प्राण जाई पर वचन ना जाई…’, किरोड़ीलाल मीणा ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

Kirori Lal Meena

Kirori Lal Meena

जयपुर। राजस्थान सरकार में कृषि और ग्रामीण मंत्री किरोड़ीलाल मीणा (Kirori Lal Meena ) ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। किरोड़ीलाल मीणा ने करीब 10 दिन पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस्तीफा सौंपा है अब उसका सार्वजनिक रूप से ऐलान किया है।

दरअसल कांग्रेसी नेता लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। क्योंकि चुनाव के समय किरोड़ीलाल मीणा (Kirori Lal Meena ) ने कहा था कि अगर पूर्वी राजस्थान की 7 सीटों में से बीजेपी (BJP) एक भी हारती है तो वह इस्तीफा दे देंगे। दौसा सीट पर भी बीजेपी हार गई थी। इन सात सीटों में से बीजेपी 4 सीटें हार गई जिनमें दौसा, करौली-धौलपुर, टोंक-सवाई माधोपुर और भरतपुर सीट शामिल है।

इससे पहले जब किरोड़ीलाल मीणा (Kirori Lal Meena )  के कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने एक टीवी को कहा कि “मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसी नाते मैं कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं हुआ। हालांकि सीएम भजनलाल ने मुझसे कहा कि आपका इस्तीफा स्वीकार नहीं करेंगे।”

किरोड़ीलाल मीणा (Kirori Lal Meena ) ने कहा कि कोई नाराजगी नहीं, हालांकि मैंने पब्लिक में कहा था कि बीजेपी 7 सीटों में किसी पर भी हारी तो इस्तीफा दे दूंगा, इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया।

Exit mobile version