Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किरण खेर ने बेटे के लाइव सेशन के दौरान दी उन्हें शादी की सलाह

Kirron Kher advised her to get married during the live session of her son

Kirron Kher advised her to get married during the live session of her son

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और पॉलिटिशियन किरण खेर (Kirron Kher) इन दिनों ब्‍लड कैंसर (Blood Cancer) से जंग लड़ रही हैं। लेकिन हाल ही में इलाज शुरू होने के बाद पहली अपने फैंस से रूबरू हुईं। बुधवार को वह बेटे सिकंदर खेर (Sikandar Kher) के इंस्‍टाग्राम लाइव सेशन के दौरान नजर आईं। किरण खेर ने शुभकामनाओं के लिए जहां फैन्स का शुक्रिया भी अदा किया वहीं बेटे को जरूरी सलाह भी दे डालीं। दरअसल किरण ने लाइव सेशन के वीडियो को पोस्‍ट करते हुए सिकंदर खेर ने कैप्‍शन में लिखा है, ‘खेर साहब और किरण मैम। यह छोटा सा और प्यारा। परिवार की ओर से सभी को नमस्ते और मेरी ओर से भी थोड़ा मिर्च-मसाला।  आप सभी ने मेरी मां के लिए जो प्‍यार भेजा है, उसके लिए शुक्रिया। इसी दौरान किरण खेर की आवाज सुनाई देती है जिसमें वह सिकंदर को शादी करने के लिए बोलती हैं और कहती हैं कि ‘कुछ ही महीनों में 41 साल के हो जाओगे, इसलिए अब तुम्‍हें शादी कर लेनी चाहिए।’

 

Exit mobile version