नई दिल्ली। देश के 72वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र की राजधानी दिल्ली में किसानों द्वारा आयोजित की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के मामले में ट्विटर ने 27 जनवरी को 550 से भी ज्यादा अकाउंट ससपेंड कर दिए गए हैं।
मुंबई में सवा करोड़ लूटकांड का खुलासा, एसटीएफ ने लखनऊ से 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के प्रवक्ता ने बताया कि ट्विटर ने उन ट्वीट्स को भी लेबल किया है जो इसकी मीडिया नीति के उल्लंघन में पाए गए थे। ट्विटर के प्रवक्ता ने बताया है कि हमने हिंसा, दुर्व्यवहार, और धमकियों से उकसाने का प्रयास करने वाले सभी अकाउंट्स को निलंबित किया है। ऐसे लोग नियमों को तोड़कर नुकसान या जोखिम पैदा कर सकते है, जो हमारे नियमों का उल्लंघन हैं।