चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने किसान आंदोलन के मद्देनजर शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, रेवाड़ी, सिरसा, सोनीपत, पलवल और झज्जर जिलों में वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर पाबंदी 31 जनवरी सायं पांच बजे तक बढ़ा दी है।
वैक्सीन अपडेट : इस साल जून तक देश को मिलेगा तीसरा कोरोना का टीका
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि बैंकिंग और मोबाईल रिचार्ज सेवाएं इस पाबंदी से मुक्त रहेंगी। सरकार ने सभी दूरसंचार कम्पनियों को इन आदेशों का पालन करने और उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। सरकार ने एसएमएस, व्हाट्सएप, फेसबुक ट्विटर आदि विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का निर्णय लिया है।