Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसान आंदोलन : नवें दौर की वार्ता के लिए किसान दल पहुंचा विज्ञान भवन

kisan 8th varta

kisan 8th varta

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के बीच आज किसानों और केंद्र सरकार के बीच नवें दौर की वार्ता आज होनी है। पिछली वार्ता में किसानों और सरकार के बीच बात न बन पाने के कारण अगली तारीख तय की गई थी। यह केंद्र और किसानों के बीच आज नौवें दौर की बातचीत होने वाली है।

सीएम योगी ने मायावती को दी जन्मदिन की बधाई, दीर्घायु की करी कामना

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद यह पहली बैठक है। विशेषज्ञ समिति को लेकर जारी विवाद पर भी आज की बैठक में चर्चा हो सकती है। यह बैठक दोपहर 12 बजे शुरू होगी। किसान नेता नौवें दौर की बातचीत करने के लिए विज्ञान भवन पहुंच गए हैं। भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने बताया है कि सरकार को तीन कानूनों को खत्म करने और एमएसपी के लिए संवैधानिक गारंटी देने की योजना तैयार करना बहुत महत्वपूर्ण है।

Exit mobile version