नई दिल्ली : किसान आंदोलनकारियों को दिल्ली से बाहर रोकने के लिए गुरुवार को सरकार ने दिल्ली मेट्रो की सेवाओं को दिल्ली तक ही सीमित रखने का फैसला लिया है। दिल्ली से नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर के सभी शहरो के बार्डर पर मेट्रो दो बजे तक बंद हो जाएगी। मेट्रो प्रशासन का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने अनुरोध किया है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बृहस्पतिवार को किसान रैली में बड़ी संख्या में भीड़ जुटने का अंदेशा है। इस आंदोलन से जुटने वाली भीड़ की वजह से कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा है। तभी एनसीआर के सभी शहरों व दिल्ली के बार्डर पर स्थित स्टेशन के बीच मेट्रो सेवा नहीं चलेगी। बाकी सेक्शन पर मेट्रो सेवाएं पूर्ववत रहेंगी। दो बजे के बाद सेवाएं सामान्य हो जाएंगी।
गोरखनाथ मंदिर में फ्रांस के राजदूत ने की पूजा-अर्चना, गायों को खिलाया गुड
रेड लाइन पर रिठाला से दिलशाद गार्डन और मेजर मोहित शर्मा राजेंद्र नगर से शहीद स्थल नया बस अड्डा सेक्शन पर सेवाएं नियमित रहेंगी जबकि दिलशाद गार्डन से मेजर मोहित शर्मा राजेंद्र नगर के बीच सेवा उपलब्ध नहीं रहेंगी। येलो लाइन पर समयपुर बादली से सुल्तानपुर और गुरु द्रोणाचार्य से हुडा सिटी सेंटर लाइन पर सेवा नियमित रहेगी। जबकि सुल्तानपुर से गुरु द्रोणाचार्य खंड के बीच कोई सेवा उपलब्ध नहीं होगी।
ब्लू लाइन पर द्वारका सेक्टर -21 से आनंद विहार / न्यू अशोक नगर और नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेक्शन पर सेवा नियमित रहेगी। इस अवधि के दौरान आनंद विहार से वैशाली और न्यू अशोक नगर से नोएडा सिटी सेंटर सेक्शन के बीच सेवा उपलब्ध नहीं होगी।कीर्ति नगर / इंद्रलोक से टिकरी कलां तक सेवा नियमित रहेगी। जबकि टिकरी कलां से ब्रिगेडियर होशियार सिंह खंड पर उपलब्ध नहीं होंगी।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री बोले- जब तक वैक्सीन नहीं, तब तक स्कूल नहीं
बदरपुर बॉर्डर से मेवला महाराजपुर तक कोई सेवा नहीं उपलब्ध होंगी। जबकि कश्मीरी गेट से बदरपुर बार्डर और मेवला महाराजपुर से राजा नाहर सिंह मेट्रो पर सेवा सामान्य रहेगी। इस अवधि के दौरान लाइन -7, लाइन -9, हवाई अड्डे और रैपिड मेट्रो लाइनों के पूरे खंड में नियमित सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। दोपहर 2 बजे के बाद सभी लाइनों पर ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू होंगी।