Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसान भाई पहले खाते में राशि जमा करवायें, बाद में व्यापारियों को दें उपज : पटेल

kamal patel

kamal patel

मध्यप्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी उपज व्यापारियों को देने के पहले राशि अपने खाते में जमा करवायें।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री पटेल ने हरदा के कृषकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले देवास के व्यापारियों के विरुद्ध की गई त्वरित कार्यवाही पर हरदा और देवास प्रशासन की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि व्यापारियों को उपज बेचने के पहले किसानों को उसका मूल्य अपने खाते में जमा करा लेना चाहिये। यदि कोई व्यापारी राशि एडवांस देने में आनाकानी करता है, तो उसे अपनी उपज हरगिज न बेचें।

क्राइम ब्रांच ने नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगने वाले को दबोचा, भेजा जेल

कृषि मंत्री ने कहा कि राशि प्राप्त होने के बाद ही व्यापारियों को उपज ले जाने दें। इससे कृषक अनावश्यक परेशानी से बच सकेंगे। उन्होंने हरदा के 11 कृषकों द्वारा देवास के खातेगाँव के व्यापारी सुरेश और पवन के विरुद्ध एक करोड़ 70 लाख का भुगतान नहीं किये जाने की शिकायत पर की गई त्वरित कार्यवाही के लिये हरदा एवं देवास जिला प्रशासन की सराहना की।

मंत्री श्री पटेल ने कहा है कि किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी करने वाला कितना भी बड़ा रसूखदार क्यों न हो, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version