समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में निकली किसान नौजवान पटेल यात्रा लखनऊ पहुंची। रायबरेली से लखनऊ के मोहनलालगंज पहुंचने पर यात्रा का समाजवादी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
किसान नौजवान पटेल यात्रा का तीसरा चरण के अंतिम दिन मोहनलालगंज पहुंचने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गरमजोशी के साथ यात्रा का स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के वाहन को घेरे हुए कार्यकर्ताओं ने माला फूल की बारिश कर दी। लखनऊ में अंतिम दिन कबीरपुर गांव में सुबह के वक्त सभा हुई।
समाजवादी पार्टी के जिला इकाई के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने किसान नौजवान पटेल यात्रा को कुशलता से समापन कराने के लिए बड़ी संख्या में किसानों को भी जोड़ा। किसानों ने यात्रा में शामिल सपा पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया।
महंत नरेंद्र गिरि ने ही लिखा था सुसाइड लेटर, फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम में अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए प्रत्येक स्थिति में सरकार बनते ही पहली घोषणा कराने का आश्वासन दिया।
मोहनलालगंज से आगे बढ़ने पर अर्जुनगंज में यात्रा का स्वागत हुआ और बढ़ते हुए क्रम में समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचकर किसान नौजवान पटेल यात्रा के तीसरे चरण का समापन हो गया।