Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसान संसद का आयोजन 23-24 जनवरी को

किसान संसद Kisan Parliament

किसान संसद

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों की वापसी को लेकर दिल्ली की सीमा पर बुधवार को किसान आंदोलन  56वें दिन जारी है। 9 दौर की बैठक के बाद भी किसानों और सरकार के बीच बात नहीं बन पाई है। ट्रैक्टर परेड रोकने की दिल्ली पुलिस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। कोर्ट ने किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर कोई भी आदेश देने से इनकार कर दिया है। अदालत ने कहा कि ये सब दिल्ली पुलिस को तय करने दीजिए. इस बीच आज एक बार फिर किसान संगठन और सरकार आमने सामने होंगे। केंद्र सरकार और किसानों के बीच आज दोपहर 2 बजे विज्ञान भवन में 10वें दौर की बैठक होनी है।

सुप्रीम कोर्ट किसानों की ट्रैक्टर रैली पर नहीं देगा कोई आदेश, दिल्ली पुलिस ले फैसला

किसानों ने 23-24 जनवरी को किसान संसद का आयोजन करने का ऐलान किया है। यह आयोजन सिंघु बॉर्डर के पास गुरु तेग बहादुर मेमोरियल में किया जाएगा। इसमें आंदोलन से जुड़े मुद्दों और मिनिमम सपोर्ट प्राइज (MSP) पर बात होगी। सुप्रीम कोर्ट के कुछ रिटायर्ड जज, कुछ पूर्व सांसद, पत्रकार पी साईंनाथ, सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर, सीनियर एडवोकेट प्रशांत भूषण इसमें शामिल होंगे।

Exit mobile version