Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी के 1.86 करोड किसानों की खाते में आयेगी किसान सम्मान निधि

Kisan Samman Nidhi

Kisan Samman Nidhi

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को कहा कि प्रदेश के 1.86 करोड किसानों की खाते में किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) गुरुवार को भेजी जायेगी।

उन्होने कहा कि दिसम्बर 2018 से प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना प्रारम्भ की गयी। उत्तर प्रदेश में योजना के प्रारम्भ से अब तक 26107691 कृषक आच्छादित है जिन्हें कम से कम एक बार योजना से प्रधामन्त्री किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) की किश्त प्राप्त हुई है। योजना के प्रारम्भ से जून तक सभी 13 किस्तों को सम्मिलित करते अब तक कुल 56678 करोड़ रूपये का भुगतान किसानों को लाभ दिया गया है।

खत्म हुआ किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का इंतजार, इस दिन मिलेंगे दो हजार रुपए

श्री शाही ने बताया कि 27 जुलाई को 14वीं क़िस्त प्रधानमन्त्री द्वारा देश के कुल 8.53 करोड किसानों को योजना के अन्तर्गत क़िस्त का भुगतान उनके खाते में किया जायेगा जिसमें उत्तर प्रदेश के कुल 1.86 करोड कृषक सम्मिलित हैं जिन्हें 4167.41 करोड़ रुपये धनराशि स्थानातरित की जाएगी।

इसके अतिरिक्त दो लाख पूर्व पंजीकृत एवं चार लाख ओपन सोर्स से पंजीकृत कृषकों का डाटा वेलीडेशन की प्रक्रिया के अंतर्गत है जिन्हें इसी क़िस्त में सम्मिलित करते हुए 10 अगस्त तक उनके खाते किसान सम्मान निधि की धनराशि स्थानांतरित की जाएगी।

Exit mobile version