Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खेत से लौट रहे किसन की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

murder

murder

मेरठ। मवाना थाना क्षेत्र में सोमवार को खेत से लौट रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। उधर, मवाना कस्बे में जामुन के पेड़ से गिरकर एक युवक की मौत हो गई।

मवाना थाना क्षेत्र के ततीना गांव में सोमवार को किसान सतपाल पुत्र रघुवर अपने खेत से पानी देकर वापस घर लौट रहे थे। सतपाल के गांव में पहुंचते ही दो बाइक सवारों ने उन्हें गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश भाग निकले। आसपास के लोगों ने घायल सतपाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण केशव कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी मवाना उदय प्रताप सिंह, मवाना थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौर गांव पहुंचे और मामले की छानबीन की। मृतक के पुत्र दीपक ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

उधर, मवाना नगर के मोहल्ला मुन्नालाल निवासी शमशाद की जामुन तोड़ते समय पेड़ से गिरने से मौत हो गई। सोमवार को शमशाद पेड़ से जामुन तोड़ रहा था। अचानक वह पेड़ से गिर गया। घायल शमशाद को लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Exit mobile version