उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार किसानो के सर्वांगीण विकास और उनकी आय दोगुनी करने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है।
श्री सिंह ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 118वीं जयंती पर विधान भवन स्थित उनकी प्रतिमा पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। उन्होने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने राजनीति में शुचिता को आगे बढ़ाते हुए किसानों के कल्याण के लिए आजीवन कार्य किया।
यूपी में कोरोना के 1233 नए मामले, रिकवरी दर 95.74 प्रतिशत हुई
उनके आदर्शो का अनुकरण करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार किसानों के सर्वांगीण विकास व उनकी आय को दोगुनी करने के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है।
उन्होने कहा कि किसान हमारे लिए विपक्ष की तरह वोट नीति का हिस्सा न होकर राष्ट्रनीति व विकास नीति का हिस्सा है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर, क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।