मुंबई। बॉलीवुड सिंगर केके (KK) यानि कृष्णकुमार कुनाथ पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। वर्सोवा हिंदू अंतिम संस्कार स्थल पर लेजेंड का दाह संस्कार (Funeral) किया गया। उनके बेटे नकुल (Nakul) ने अंतिम संस्कार की रस्मों को पूरा कर उन्हें मुखाग्नि दी। सिंगर के अंतिम यात्रा में म्यूजिक इंडस्ट्री से कई सारे सिंगर, उनके करीबी दोस्त और सेलेब्स शामिल हुए।
बेटे नकुल ने पिता को मुखाग्नि दी
बॉलीवुड सिंगर केके (KK) पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। उनके बेटे नकुल ने अंतिम संस्कार की रस्मों को पूरा कर उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान वर्सोवा श्माशान घाट मौजूद म्यूजिक इंडस्ट्री के कई सेलेब्स काफी भावुक दिखे।
अंतिम सफर पर निकले सिंगर केके, बेटी तमारा ने लिखा- लव यू फॉरएवर डैड
दिवंगत गायक की अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है। सिंगर के घर से शुरू हुई केके के अंतिम यात्रा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। केके के अंतिम यात्रा की सभी रस्मों को उनके बेटे ने पूरा किया। इस दौरान उनका बेटा काफी भावुक दिखा।