मुंबई। बॉलीवुड सिंगर केके (KK) आज हमेशा के लिए इस दुनिया से रुख्सत होने वाले हैं। बॉलीवुड सिंगर (KK) का पार्थिव शरीर वर्सोवा श्मशान घाट पहुंच गया है। थोड़ी ही देर में उनका अंतिम संस्कार होगा। केके की बेटी तमारा ने पापा के फ्यूनरल कार्ड के साथ नोट शेयर किया है। उन्होंने ‘लव यू फॉरएवर डैड’ लिखा है। घर वालों ने उनके अंतिम दर्शन के लिए 10:30 से 12:30 बजे तक का समय रखा था।
सिंगर के अंतिम दर्शन के लिए इंडस्ट्री से सिंगर (KK) के करीबी और सेलेब्स पहुंचे। केके (KK) का निधन मंगलवार को कोलकाता में हुआ था।
अमित शाह पर छाया सम्राट पृथ्वीराज का जादू, फिल्म देखने के बाद पत्नी से बोले- चलिए हुकुम
केके का 31 मई की रात कोलकाता में एक कॉन्सर्ट में तबीयत बिगड़ने के बाद निधन हो गया। केके के चाहने वाले आज उन्हें अंतिम विदाई देकर हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे। केके अपनी अंतिम यात्रा पर निकल चुके हैं। बस कुछ ही देर में उनका अंतिम संस्कार होने वाला है।