Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खराब फॉर्म को लेकर अब KKR के कप्तान इयोन मोर्गन ने तोडी चुप्पी

KKR captain Eoin Morgan

KKR captain Eoin Morgan

आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका हैं। जिसमें जीत के रथ पर सवार RCB सबसे आगे चल रही हैं। लेकिन अगर बात करें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन की तो आईपीएल में अब तक खराब फार्म से जूझते रहे हैं लेकिन वह इससे चिंतित नहीं है और उन्हें उम्मीद है कि वह किसी भी समय बड़ी पारी खेल सकते हैं।

विराट सेना के सामने होगी संजू की टोली, किसके हाथ लगेगी जीत

इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान ने आईपीएल में अब तक चार मैचों में दो, सात, 29 और सात रन की पारियां खेली हैं। उनकी खराब फार्म केकेआर को भारी पड़ रही है। मोर्गन ने चेन्नई सुपर​ किंग्स के खिलाफ 18 रन की हार के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”यह सब प्रक्रिया से जुड़ा है। मैं चीजों को लेकर जिस तरह से आगे बढ़ रहा हूं वे काफी सकारात्मक हैं। आगे वे बोले लंबे समय से यहां हूं और मैंने अच्छा अभ्यास किया है।

आईपीएल की ऑरेंज व पर्पल कैप पर राज कर रहें हैं भारतीय खिलाडी़

मुझे जल्द ही बड़ी पारी की उम्मीद है। आगे मोर्गन ने कहा,”हमारे पास निचले क्रम में भी अच्छे हैं और यह हमारा मजबूत पक्ष है। हमारे पास मध्य और निचले क्रम में अनुभवी बल्लेबाज हैं और आज हमने यह देखा।”आंद्रे रसेल, पैट कमिन्स और​ दिनेश कार्तिक की शानदार पारियों से केकेआर 200 रन के पार पहुंचने में सफल रहा लेकिन लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाया।

मोर्गन ने कहा कि उन्हें अपनी टीम की शानदार वापसी पर गर्व है। उन्होंने कहा, ”हमें गर्व कि हम मैच को इतना करीब ले आये और असल में हम जीत की स्थिति में थे। विशेषकर पैट कमिन्स ने आखिर में बेहतरीन बल्लेबाजी की।”

 

Exit mobile version