Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लगातार चौथी हार के बाद KKR के कप्तान मॉर्गन को मिला ‘फिसड्डी’ कप्तान का टैग

KKR/ RR

KKR/ RR

आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। आज सीजन का 18वां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 133 रन बनाए। जिसके जवाब में राजस्थान ने 6 विकेट से मैच अपने नाम किया।

80 हजार दुकानों के जरिये मिलेगा 14 करोड़ को मुफ्त राशन

राहुल तेवतिया 8 बॉल पर 5 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने कमलेश नागरकोटी के हाथों कैच कराया। वहीं, शिवम दुबे 18 बॉल पर 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने अपना दूसरा शिकार बनाया। वरुण ने शिवम को प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच कराया। उन्होंने सैमसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रन की पार्टनरशिप की।

एक बार फिर फेल रही कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी, RR को दिया 134 रन का लक्ष्य

ओपनर बटलर और यशस्वी कुछ खास नहीं कर सकेजोस बटलर 7 बॉल पर 5 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वरुण ने LBW किया। इसके बाद शिवम मावी ने सीजन का पहला मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल को पवेलियन भेजा। यशस्वी 17 बॉल पर 22 रन बनाकर आउट हुए। मावी ने उन्हें सब्स्टिट्यूट फील्डर कमलेश नागरकोटी के हाथों कैच कराया। केकेआर ने एक बार फिर किया खराब प्रदर्शन। बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी हुई फेल।

 

Exit mobile version