Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केकेआर के सुनील नरेन की गेंदबाजी एक्शन पर फिर उठे सवाल

Sunil narine

सुनील नरेन

नई दिल्ली| कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders, KKR) को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) में एक बड़ा झटका लग सकता है। टीम के स्टार स्पिनर सुनील नरेन (Sunil Narine) के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया गया है।

शनिवार को केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab, KXIP) के खिलाफ 2 रन से रोमांचक जीत दर्ज की, जिसमें नरेन का भी बड़ा हाथ रहा। यह पहला मौका नहीं है, जब नरेन के गेंदबाजी एक्शन को लेकर सवाल खड़े हुए हैं। टी20 क्रिकेट में इससे पहले भी उनके गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया गया है।

आरसीबी ने सीएसके के खिलाफ किया कुछ ऐसा, जो पहले कभी नहीं कर सका था

2015 आईपीएल में भी नरेन के गेंदबाजी एक्शन को लेकर शिकायत दर्ज की गई थी। क्रिकबज की खबर के मुताबिक आईपीएल 2020 के 24वें मैच में ऑन-फील्ड अंपायर ने नरेन के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया और इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इंडियन प्रीमियर लीग की प्रेस रिलीज के मुताबिक, ‘आईपीएल की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन पॉलिसी के तहत ऑन-फील्ड अंपायर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। नरेन को वॉर्निंग लिस्ट में रखा गया है और अभी अपनी गेंदबाजी जारी रख सकते हैं।’

Exit mobile version