एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul-Athiya Shetty ) हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं. अथिया और केएल राहुल ने सोमवार, 23 जनवरी को खंडाला में शादी की. सेरेमनी को सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में पूरा किया गया. ये पूरी तरह से प्राइवेट रखी गई थी. इस रॉयल वेडिंग में बॉलीवुड और स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के सितारों और कपल के करीबियों ने शिरकत की.
शादी की पहली फोटो आई सामने
केएल राहुल और अथिया शेट्टी (KL Rahul-Athiya Shetty ) की शादी की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं. दोनों को खूबसूरत पेस्टल पिंक आउट्फिट में देखा जा सकता है. दोनों के शादी के जोड़ों को डिजाइनर अनामिका खन्ना ने तैयार किया है.
जानकारी के मुताबिक, अथिया शेट्टी और केएल राहुल (KL Rahul-Athiya Shetty ) के परिवारों ने सोमवार की रात पार्टी करने का प्लान बनाया है. सभी मेहमानों के साथ परिवार खंडाला वाले बंगले में आफ्टर पार्टी करेगा. यहां लाउड म्यूजिक और डीजे के साथ नाच गाना चलने वाला है. सभी मेहमान नए दूल्हा-दुल्हन के साथ हिट और ट्रेंडिंग म्यूजिक पर घूमेंगे.
ससुर नहीं पिता बनना चाहता हूं- सुनील
पैपराजी से बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा कि वो केएल राहुल के ससुर नहीं बल्कि पिता बनना चाहते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि अथिया और केएल राहुल की शादी का रिसेप्शन आईपीएल के बाद होगा.
Sa Re Ga Ma Pa की विनर बनीं जेटशेन, जीते 10 लाख रुपये
अथिया शेट्टी के पिता और बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी मीडिया से मुलाकात करने बाहर आ गए थे. उन्होंने पेस्टल पिंक कलर की धोती और कुर्ता पहना हुआ था. सुनील के साथ उनके बेटे अहान शेट्टी भी नजर आए. दोनों ने पैपराजी को मिठाई दी और हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा किया.