Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केएल राहुल ने 31 लाख दे कर 11 साल के बच्चे “वरद” की कराई सर्जरी

केएल राहुल

केएल राहुल

मुंबई| केएल राहुल (KL Rahul) श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट एवं टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं| राहुल को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था| वरद की मदद को आगे आए केएल राहुल (KL Rahul) चोट के चलते टीम से चल रहे बाहर

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने दिल जीतने वाला काम किया है| राहुल (KL Rahul) ने एक दुर्लभ रक्त बीमारी से जूझ रहे वरद नलवाडे (Varad ) की मदद की है, जिसे तत्काल बोन मैरो प्रत्यारोपण (BMT) की जरूरत थी| राहुल (KL Rahul) ने 11 साल के वरद (Varad ) की सर्जरी के लिए आवश्यक 35 लाख में से 31 लाख रुपए का दान दिया| दिसंबर में वरद (Varad ) के माता-पिता सचिन नलवाडे एवं स्वप्ना झा ने अपने बेटे के इलाज हेतु गिवइंडिया एनजीओ के जरिए 35 लाख जुटाने के लिए अभियान शुरू किया|

IPL Mega Auction 2022: केएल राहुल को लखनऊ ने बनाया अपना कप्तान

पिछले साल सितंबर से पांचवीं कक्षा का स्कूली छात्र मुंबई के जसलोक अस्पताल में हेमेटोलॉजिस्ट की देखरेख में था क्योंकि उसे अप्लास्टिक एनीमिया नाम के एक दुर्लभ बीमारी का पता चला था| वरद(Varad )  के रक्त में प्लेटलेट्स का स्तर बहुत कम था, जिससे उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली संक्रमण को झेलने के लिए असमर्थ हो गई थी| एक सामान्य बुखार को भी ठीक होने में महीनों लग जाते थे| वरद की हालत का एकमात्र स्थायी इलाज बोन मैरो ट्रांसप्लांट था|

इस मध्यवर्गीय परिवार के पास इलाज के लिए पैसे की कमी हो गई थी, यहां तक ​​कि उनके पिता ने अपने बेटे के क्रिकेटर बनने के सपने को जीवित रखने के लिए उसके इलाज में पीएफ का भी पैसा लगा दिया| उन्होंने अपने बेटे को 11वें जन्मदिन के लिए एक फैंसी क्रिकेट बैट भी खरीदा, ताकि क्रिकेटर बनने की उनकी उम्मीदें कायम रहीं|

केएल राहुल ने आथिया संग रिश्ते पर लगाई मुहर, इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

इस डोनेशन के बारे में बात करते हुए राहुल (KL Rahul)  ने कहा, ‘जब मुझे वरद की स्थिति के बारे में पता चला, तो मेरी टीम ने गिवइंडिया से संपर्क किया, ताकि हम उसकी हर तरह से मदद कर सकें| मुझे खुशी है कि सर्जरी सफल रही| मुझे उम्मीद है कि वरद (Varad )  जल्द से जल्द अपने पैरों पर खड़ा हो जाएगा और अपने सपनों को हासिल करने के लिए आगे बढ़ेगा| मुझे उम्मीद है कि मेरा योगदान अधिक से अधिक लोगों को आगे आने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित करेगा|’

वरद (Varad ) की मां स्वप्ना ने हाथ जोड़कर कहा, ‘वरद (Varad )की सर्जरी के लिए इतनी बड़ी राशि दान करने के लिए हम केएल राहुल (KL Rahul) के आभारी हैं| इतने कम समय में बोन मैरो ट्रांसप्लांट करना नामुमकिन था| धन्यवाद, राहुल|’ वरद (Varad )के परिवार ने कल्पना भी नहीं की थी कि कोई भारतीय खिलाड़ी उन्हें बचाने आएगा| वरद (Varad )अक्सर भविष्य में भारत के लिए खेलने की बात करते हैं|  उसके पास अब उस प्लेयर का अनुसरण करने का मौका है जिसने उसकी जान बचाई|

केएल राहुल के गलत डीआरएस को लेकर बने मजेदार जोक्स

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने दिल जीतने वाला काम किया है| राहुल ने (KL Rahul) एक दुर्लभ रक्त बीमारी से जूझ रहे वरद नलवाडे (Varad ) की मदद की है, जिसे तत्काल बोन मैरो प्रत्यारोपण (BMT) की जरूरत थी| राहुल ने 11 साल के वरद (Varad ) की सर्जरी के लिए आवश्यक 35 लाख में से 31 लाख रुपए का दान दिया| दिसंबर में वरद (Varad ) के माता-पिता सचिन नलवाडे एवं स्वप्ना झा ने अपने बेटे के इलाज हेतु गिवइंडिया एनजीओ के जरिए 35 लाख जुटाने के लिए अभियान शुरू किया|

Exit mobile version