नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore, RCB) टीम ने अभी तक महज दो मैचों में हार का सामना किया है। इस सीजन के अपने दूसरे ही मैच में आरसीबी को किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab, KXIP) ने 97 रनों से हराया था।
उस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने 132 रनों की नॉटआउट पारी खेली थी और इस पारी के दौरान उन्हें आरसीबी की ओर से कुछ जीवनदान मिले थे, विराट ने भी उनका कैच छोड़ा था। आज एक बार फिर ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज देशपांडे बनना चाहते थे बल्लेबाज
इस मैच से पहले विराट और राहुल के बीच मजेदार बहस देखने को मिली, जिसमें राहुल ने विराट को कैच ड्रॉप करने के लिए तंज भी कसा, लेकिन आरसीबी कप्तान ने भी उन्हें एकदम सॉलिड जवाब दिया।
आरसीबी की टीम अभी तक सात मैचों में महज दो बार हारी है, जबकि किंग्स इलेवन पंजाब टीम के नसीब में महज एक जीत रही है। आरसीबी के खिलाफ खेले गए उस मैच के बाद से किंग्स इलेवन पंजाब की टीम लगातार पांच मैच हार चुकी है। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए अब हर मैच करो या मरो जैसा होगा।