बॉलीवुड की फेमस स्टारकिड में से एक अभिनेत्री आथिया शेट्टी अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में रही हैं।
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली आथिया का नाम पिछले कई दिनों से क्रिकेटर केएल राहुल के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों ही अक्सर एक-दूसरे की तस्वीर पर प्यार भरे कमेंट करते नजर आते हैं।
हालांकि दोनों ने कभी भी खुले तौर पर अपने रिश्ते को नहीं स्वीकारा, लेकिन 5 नवंबर को आथिया के जन्मदिन के मौके पर केएल राहुल ने एक ऐसा पोस्ट साझा किया जिससे साफ हो गया है कि वह आथिया के साथ रिलेशनशिप में है।
केएल राहुल ने आथिया के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की, जिसमें दोनों मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए केएल राहुल ने कैप्शन में लिखा, ”जन्मदिन की बहुत बधाई मेरी आथिया”। इसके साथ ही केएल राहुल ने दिल वाली इमोजी भी बनाई है।
आर्यन केस ही नहीं NCB ने यह 6 मामले भी ‘छीन’ लिए समीर वानखेडे से
सोशल मीडिया पर दोनों की यह तस्वीर वायरल हो रही है। केएल राहुल के इस पोस्ट के बाद यह साफ हो गया है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।