सिडनी| टीम इंडिया को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मंगलवार को खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद टीम सीरीज को 2-1 से जीतने में कामयाब रही। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 186 रन टांगे।
187 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया लक्ष्य से 12 रन दूर रह गई और यह मुकाबला 12 रनों से हार गई। इस टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान केएल राहुल को आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में एक-एक नंबर का फायदा हुआ है।
विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने इंटरनैशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
आईसीसी ने बुधवार को नई टी-20 रैंकिंग जारी की। इसमें केएल राहुल सबसे ज्यादा रैंकिंग वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। केएल राहुल के इस समय 816 प्वॉइंट्स हैं और वो रैंकिंग में तीसरे नंबर के बल्लेबाज हैं। वहीं कप्तान विराट कोहली की बात करें तो वो 697 प्वॉइंट्स के साथ बल्लेबाजी रैंकिंग में आठवें नंबर पर हैं।
चोट के चलते सीरीज से बाहर रोहित शर्मा इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं। वो पहले 10वें नंबर पर मौजूद थे। इस लिस्ट में 915 प्वॉइंट्स के साथ इंग्लैंड के डेविड मलान पहले स्थान पर बने हुए हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम के पास 871 प्वॉइंट्स हैं और वो दूसरे नंबर पर हैं।