Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पैसों के लेनदेन में मजदूरों पर चाकू से हमला, दो घायल

murder

Murder

हमीरपुर। पैसों के लेनदेन में मजदूरों के बीच हुए विवाद में चाकू (Knife attack) से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मजदूरों द्वारा इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर दोना घायलों का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल दोनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

प्रदेश के जनपद सम्भल निवासी ओमपाल (50) पुत्र नेकराम, रामबहादुर (30) पुत्र बांकेलाल को फोरमैन मनजीत सम्भल के रामनगर से पानी टंकी में काम करने के लिए लेकर आया था।और काफी समय से बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम कुनेहटा में बन रही पानी की टंकी में काफी समय से काम कर रहे थे।

मंगलवार को दोपहर बाद पैसों के लेनदेन को लेकर उनमें आपसी विवाद हो गया जिसके चलते फोरमैन मनजीत ने दोनों मजदूरों को चाकू (Knife attack) मारकर घायल कर दिया जिससे दोनों को गंभीर चोंटे आईं हैं।जिन्हें साथी मजदूरों द्वारा इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर दोनो घायलों का इलाज किया जा रहा है।

इस सम्बंध में थाना प्रभारी बिंवार ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है अगर ऐसी जानकारी मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version