Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जानिए कोरोना काल में लोग कैसे माना रहे हैं बकरीद, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पढ़ी नमाज़

बकरीद

बकरीद

आज देशभर में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद मनाई जा रही है। लोग मास्क पहन कर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए  दिल्ली की जामा मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचे।

कोरोना काल में बकरीद, लोगों ने जामा मस्जिद में पढ़ी नमाज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-अजहा यानी बकरीद मनाया जा रहा है। हालांकि इस बार कोरोना संकट ने इसकी चमक थोड़ी फीकी कर दी है। दिल्ली में मुस्लिम समुदाय के लोग जामा मस्जिद नमाज पढ़ने के लिए तो पहुंचे हैं लेकिन वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और मास्क भी लगाया हुआ है।

कोलंबिया की कोयला खदान में विस्फोट, 6 की मौत, बचाव कार्य जारी

बकरीद का उल्लास बड़ों के साथ-साथ बच्चों में भी देखने को मिला। सुबह नए कपड़े पहनकर बच्चे भी जामा मस्जिद पहुंचे और नमाज अदा की।

जामा मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद बच्चों ने एक दूसरे गले मिलकर अपनी खुशी का इजहार किया। उनके चेहरे की खुशी बता रही है कि कोरोना के डर से ज्यादा उन्हें ईद की खुशी है।

इस बार की बकरीद बाकी सालों से अलग है क्योंकि ये कोरोना संकट के दौरान पड़ रही है। ऐसे में लोगों को त्योहार भी मनाना है और ऐहतियात भी बरतना है जिससे कोविड-19 का खतरा रोका जा सके।

ऐसा पहली बार हो रहा होगा जब सामूहिक नमाज में करीब-करीब सभी लोगों ने मास्क पहना हुआ हो। चूंकि यह कोरोना संकट का दौर है ऐसे में लोग ऐहतियात बरत रहे हैं। नमाज पढ़ने के दौरान लोगों ने मास्क तो लगाया ही था, साथ में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहे थे।

Exit mobile version