Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जानिए चीन से निकला हुआ कोरोना वायरस वहां कैसे हो गया कंट्रोल?

Coronavirus

coronavirus

लाइफस्टाइल डेस्क। कोरोना वायरस कहां से और कैसे फैला, इसको लेकर अभी भी शोध हो रहे हैं, लेकिन ऐसा माना जाता है कि इसकी शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई। हालांकि अब कहा जा रहा है कि चीन ने इस वायरस को कंट्रोल कर लिया है। उसने ऐसा कैसे किया? आइए जानते हैं इस बारे में विशेषज्ञ क्या कहते हैं।

ऐसा माना गया है कि कोविड-19 चीन के वुहान शहर से निकला है। शुरू में वहां यह वायरस काफी तेजी से फैला और विश्व के दूसरे देशों तक पहुंचा। अभी भी वायरस दुनिया के कई देशों में फैला हुआ है। भारत, अमेरिका जैसे कई देशों में छह महीने से मौजूद है, लेकिन चीन में वायरस के मामले अब नहीं हैं। वायरस कैसे कंट्रोल हुआ, यह चीन ने नहीं बताया है। ध्यान रहे भारत में अभी वायरस खत्म नहीं हुआ है, इसलिए इस पूरे साल मास्क और हाथ ही सफाई का ध्यान रखें। बचाव के नियमों का पालन करते रहें।’

जिनमें एंटीबॉडीज बने हैं, वे ऐसा न सोचें कि वे अब पूरी तरह सुरक्षित हैं और कहीं भी आ-जा सकते हैं बल्कि उन्हें भी अभी पूरी तरह से सावधान रहना है।’

‘किसी भी वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के बाद करीब तीन महीने का इंतजार करते हैं। अगर ट्रायल अगस्त के पहले हफ्ते में शुरू हुआ होगा, तो अक्तूबर के अंत तक वैक्सीन आने की उम्मीद है और अगर आगे बढ़े तो दिसंबर के पहले सप्ताह तक वैक्सीन आ जाएगी।’

Exit mobile version