श्रीलंका : हम सभी ने लोगो को अपराध करते सुना है लेकिन आज एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। जहा एक बिल्ली को ड्रग और सिम कार्ड्स की स्मगलिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता था। यह बेहद ही चतुर बिल्ली है जिसको इस अपराध भरे काम के लिए इस्तेमाल किया जाता था।
इनसाइडर-आउटसाइडर पर बोलीं जाह्नवी कपूर- कड़ी मेहनत करके खुद को साबित करूंगी
यह मामला श्रीलंका का है जहा अपराध करवाने के लिए एक जानवर को भी नही छोड़ते है। उन्हे भी शातिर बना देते है। बिल्ली को इस गंभीर अपराध के लिए श्रीलंका की हाई सिक्योरिटी वाली वेलिकाडा जेल में बिल्ली के जरिए इस संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिली।
एक स्थानीय पुलिस अधिकारी के मुताबिक, बिल्ली के पास से 2 ग्राम हेरोइन, 2 सिम कार्ड्स और एक मेमोरी चिप बराबद हुई थी। इस मामले में पुलिस का कहना है कि बिल्ली के गले में एक पैकेट बंधा हुआ था जिनमें सारे सामान रखे हुए थे। यह बिल्ली जेल से भाग चुकी है जिसकी ढुढ्ने के लिए पुलिस को तैनात किया गया है।