Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

PF खाते की घर बैठे कैसे ठीक करें डिटेल्स, जाने आसान तरीका

Know how to correct PF account sitting at home, know the easy way

Know how to correct PF account sitting at home, know the easy way

देश भर में कोरोना महामारी ने एक बार फिर विकराल रूप ले लिया है। एक बार फिर देश में लॉकडाउन के हालत दोबारा बन गए हैं। ऐसे में अगर आप PF खाताधारक हैं और आपने अकाउंट से जुड़ी कुछ डिटेल्स को ठीक कराना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। ये तो हम सब जानते है PF का पैसा हर नौकरीपेशा के लिए अहम होता है, क्योंकि इस फंड को लोग रिटायरमेंट के लिए रखते हैं। अगर आप अपने PF अकाउंट में नाम, जन्म की तारीख, जेंडर को ठीक कराना चाहते हैं, तो आप इसे घर बैठे ऑनलाइन बदल सकते हैं।

क्यों जरूरी है PF खाते की डिटेल्स सही होना?
कुछ लोगों के PF स्टेटमेंट में नाम या बर्थडेट और आधार (Aadhaar Card) में दी गई जानकारी से मेल नहीं खाती है। ऐसा होने पर EPF खाते से फंड निकालते वक्त आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में सबसे पहले आप यह देख लें कि पीएफ फंड में आपका नाम और जन्म की तारीख आपके आधार में दी गई जानकारी से मेल खाती है या नहीं। तो आइए जानते हैं कि अगर आपके पीएफ खाते में आपकी डिटेल्स कुछ गलत दर्ज हैं तो आप कैसे इन्हें अपडेट कर सकते हैं।

PM मोदी ने की देशभर में ऑक्सीजन सप्लाई की समीक्षा, दिए ये आदेश

डिटेल्स बदलने के लिए चाहिए होंगी ये चीजें 

फॉलो करें ये प्रोसेस 

Exit mobile version