देश भर में कोरोना महामारी ने एक बार फिर विकराल रूप ले लिया है। एक बार फिर देश में लॉकडाउन के हालत दोबारा बन गए हैं। ऐसे में अगर आप PF खाताधारक हैं और आपने अकाउंट से जुड़ी कुछ डिटेल्स को ठीक कराना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। ये तो हम सब जानते है PF का पैसा हर नौकरीपेशा के लिए अहम होता है, क्योंकि इस फंड को लोग रिटायरमेंट के लिए रखते हैं। अगर आप अपने PF अकाउंट में नाम, जन्म की तारीख, जेंडर को ठीक कराना चाहते हैं, तो आप इसे घर बैठे ऑनलाइन बदल सकते हैं।
क्यों जरूरी है PF खाते की डिटेल्स सही होना?
कुछ लोगों के PF स्टेटमेंट में नाम या बर्थडेट और आधार (Aadhaar Card) में दी गई जानकारी से मेल नहीं खाती है। ऐसा होने पर EPF खाते से फंड निकालते वक्त आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में सबसे पहले आप यह देख लें कि पीएफ फंड में आपका नाम और जन्म की तारीख आपके आधार में दी गई जानकारी से मेल खाती है या नहीं। तो आइए जानते हैं कि अगर आपके पीएफ खाते में आपकी डिटेल्स कुछ गलत दर्ज हैं तो आप कैसे इन्हें अपडेट कर सकते हैं।
PM मोदी ने की देशभर में ऑक्सीजन सप्लाई की समीक्षा, दिए ये आदेश
डिटेल्स बदलने के लिए चाहिए होंगी ये चीजें
- आधार कार्ड नंबर
- EPFO यूनिफाइड पोर्टल वेबसाइट का एक्सेस
- एक्टिव UAN
- एम्प्लॉयर द्वारा EPFO के पास करेक्शन के लिए रिक्वेस्ट भेजना
फॉलो करें ये प्रोसेस
- इसके लिए सबसे पहले आपको https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना होगा। इसके बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ अपना अकाउंट लॉगइन करना होगा।
- इसके बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिस पर Pending approval by Employer लिखा होगा।
- फिर आपको अपने एम्प्लोयर को कॉल कर उन बदलाव को अप्रूव करने के लिए कहना होगा। एम्प्लोयर सभी डिटेल्स वेरिफाई कर उसे अपडेट कर देगा।
- जब आपकी डिटेल्स अप्रूव हो जाएंगी तो उसके बाद EPF ऑफिस के जरिए आपको यह अप्रूव कराना होगा।
- बता दें कि EPF ऑफिस इन डिटेल्स को अप्रूव करने में 30 दिन से ज्यादा का समय ले सकता है।
- जब आप लॉगइन कर लेंगे तो आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे जिसमें से आपको Manage पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको Modify Basic Details पर क्लिक करना होगा।
- फिर जो स्क्रीन ओपन होगी उसमें उपलब्ध डिटेल्स यानी Available Details दी गई होंगी। उसके बराबर में चेंजेज रिक्वायर्ड का कॉलम होगा। उसमें नाम, जन्मतिथि और लिंग का विकल्प मौजूद होगा। जो भी डिटेल आपको अपडेट करानी है उसे भरकर नीचे दिए गए Update पर क्लिक कर दें।