Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जानिए घर पर बैठे ऑनलाइन कैसे बनाए UAN नंबर?

Know how to create UAN number online while sitting at home

Know how to create UAN number online while sitting at home

जब आप कर्मचारी भविष्य निधि (एम्प्लोई प्रोविडेंट फंड) में शामिल होते हैं तो UAN Number की आवश्यकता पड़ती है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) नियोक्ताओं को अपने पोर्टल के माध्यम से आप के यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन नंबर) बनाने की अनुमति देता है। साथ ही व्यक्तिगत उपयोगकर्ता भी अपना यूएएन नंबर ऑनलाइन बना सकते हैं। अपना 12 अंकों वाला UAN नंबर तैयार होने पर आप अपने एम्प्लोई प्रोविडेंट फंड (EPF) खाते को देख सकते हैं। यह आपको अपनी पासबुक देखने और आपके ईपीएफ खाते में कुल राशि कितनी है भी देखने की सुविधा देता है। नीचे हम आपको अपना UAN नंबर बनाने की पूरी प्रक्रिया समझा रहे है, आपको उनको फॉलो करते हुए अपना नंबर आसानी बना सकते है।

UAN नंबर ऑनलाइन कैसे बनाएँ?
यूएएन नंबर ऑनलाइन बनाना शुरुआत करने से पहले, आपको अपना आधार नंबर तैयार रखना होगा। आपको अपना मोबाइल फोन भी पास में रखना होगा क्योंकि आपको एक एसएमएस मैसेज के रूप में वन-टाइम पासवर्ड (OTP) मिलेगा।

फेसबुक जल्द करने वाला है टेस्टिंग! जानिए किस चीज़ की करेगा टेस्टिंग

– सबसे पहले तो आपको EPFO के पोर्टल पर मेंबर ई-सेवा पर जाना है।
– इसके बाद Important Link Section में Active UAN पर ।
– अब, आधार विकल्प पर और फिर अपना आधार नंबर दर्ज करें।
– फिर अपना नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
– और इसके बाद Get Authorization Pin बटन पर दें।
– अब आपको एक नई स्क्रीन मिलेगी जहां आपको अपने दिए गए विवरण प्रदान किए जाएंगे। आपको सुनिश्चित करना है कि वे सही या नहीं।
– फिर आपको Agree चेकबॉक्स पर ना होगा।
– अब, अपने मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
– Validate OTP पर और UAN एक्टिवेट करें।
– एक बार पूरा हो जाने पर, आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।
बस हो गया काम। इस प्रकार आप भी अपना UAN नंबर ऑनलाइन बना सकते है वो भी छंद मिनटों में।
0 से 5 साल के बच्चों के लिए आधार कार्ड अप्लाई कैसे करें?
इसके बाद आप जहां कहीं भी नौकरी करते है वहाँ जो PF कटता है वो आसानी से यही नंबर EPFO की साइट पर डालकर अपना खाता देख सकते है।

 

Exit mobile version