Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नवरात्रि व्रत पर जानिए कैसे बनाएं धनिया की स्वादिष्ट फलाहारी चटनी

Know how to make Coriander's delicious fruit chutney on Navratri fast

Know how to make Coriander's delicious fruit chutney on Navratri fast

भारत व्रत और उपवास का देश है। यहां अधिकतर लोग कई तरह के व्रत और उपवास का पालन करते हैं। खास तौर पर भारत में नवरात्र जैसे उत्सव के दौरान 9 दिन के व्रत का नियम पालन किया जाता है, जो काफी कठिन है। ऐसे में उन्हें इस दौरान अपने शरीर में उर्जा बनाए रखने के लिए ऐसे फलाहारी रेसिपी की जरूरत होती है। इसलिए आज हम आपके लिए एक झटपट बनाने वाली रेसिपी लाए है। धनिया की यह फलाहारी चटनी धनिया के पत्ते, हरी मिर्च, पुदीना और ऐसे ही कुछ जरूरी मसालों के साथ बनाई जाती है। जो उनके फलाहार के नियम को भी कायम रख सके और उन्हें ऊर्जा से भरपूर रख सके। इस चटनी को आप साबूदाने के बड़े के साथ या साबूदाने के हलवे के साथ ले सकते हैं।

दशक के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर बने विराट कोहली

मुख्य सामग्री

मुख्य पकवान के लिए

विधि

Exit mobile version