Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना वायरस की वजह से उत्तराखंड में यात्रा करने से पहले जान लें जरूरी नियम

uttarakhand tourism

उत्तराखंड

लाइफस्टाइल डेस्क। उत्तराखंड में हर साल पर्यटकों की काफी भीड़ रहती है, परंतु इस बार कोरोना वायरस की वजह से यात्राओं पर रोक लग गई थी, जिस वजह से लोग अपने घरों में कैद हो गए थे। अब पिछले कुछ समय से उत्तराखंड को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। पर्यटकों के लिए कुछ जरूरी नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन करने के बाद वो उत्तराखंड में कहीं भी घूम सकते हैं। उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में घूमने का मजा ही अलग है। यहां के कुछ स्थानों में तो स्वर्ग का अनुभव होता है। आज हम आपको बताएंगे आपको उत्तराखंड आने से पहले किन नियमों का पालन करना होगा…

कोरोना निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए

उत्तराखंड में यात्रा करते समय आपके पास कोरोना निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए। आपकी रिपोर्ट 3 दिन से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। 3 दिन से पुरानी रिपोर्ट मान्य नहीं होगी।

कोरोना निगेटिव रिपोर्ट न होने पर…

अगर आपके पास कोरोना निगेटिव रिपोर्ट नहीं है तो आपको उत्तराखंड में प्रवेश तो मिल जाएगा, लेकिन आपको 7 दिनों तक होटल में ही रहना होगा। आप 7 दिन तक उत्तराखंड में कहीं भी नहीं घूम सकते हैं। 7 दिन बाद आपको घूमने का मौका मिल जाएगा।

आरोग्य सेतु एप है जरूरी

आपको उत्तराखंड में यात्रा के दौरान अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप रखना होगा। आरोग्य सेतु एप की मदद से आप कोरोना से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

उत्तराखंड आने से पहले रजिस्टर करना होगा

आपको उत्तराखंड में प्रवेश करने से पहले http://smartcitydehradun.uk.gov.in/  पर रजिस्टर करना होगा। बिना रजिस्ट्रेशन करे आपको उत्तराखंड में प्रवेश नहीं मिलेगा।

अब बाहरी राज्य के लोग भी कर सकते हैं चार धाम यात्रा

उत्तराखंड की चार धाम यात्रा को पहले सिर्फ उत्तराखंड के लोगों के लिए खोला गया था, लेकिन अब बाहरी राज्य के लोग भी उत्तराखंड की चार धाम यात्रा कर सकते हैं। दूसरे राज्यों से आ रहे यात्रियों को चार धाम यात्रा करने से पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

बाहरी राज्यों के व्यक्ति अब बिना किसी पाबंदियों के उत्तराखंड में शादी समारोह में शामिल हो सकते हैं। लेकिन वे सिर्फ शादी स्थल में ही जा सकते हैं। शादी स्थल के अलावा किसी भी पब्लिक प्लेस में जाने की अनुमति नहीं होगी।

Exit mobile version