Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जानें जून में कब बजेगी शहनाई, यहां देखें विवाह, मुंडन के शुभ मुहूर्त

Shubh Muhurat

Shubh Muhurat

जून 2022 में विवाह के लिए 12 शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat) हैं. जून में 12 दिन शहनाई बजेगी. जून 2022 का प्रारंभ आज से हुआ है. जून में विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, खरीदारी, नामकरण और जनेऊ संस्कार के लिए कई शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat) हैं. जून में गृह प्रवेश के लिए 4 दिन, शादी के लिए 12 दिन, वाहन-मकान प्रॉपर्टी की खरीदारी के लिए 8 दिन, मुंडन के लिए 9 दिन, नामकरण के लिए 12 दिन और जनेऊ संस्कार के लिए सिर्फ 2 दिन शुभ मुहूर्त हैं (Shubh Muhurat). यदि आपको जून माह में कोई मांगलिक कार्य करना है, तो आप जून के शुभ मुहूर्त के बार में जान लें. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं जून के शुभ मुहूर्त के बारे में.

जून 2022 गृह प्रवेश मुहूर्त (Muhurat)

यदि आपको जून माह में अपने नए मकान का गृह प्रवेश कराना है, तो इसके लिए 01 जून, 10 जून, 16 जून और 22 जून के दिन शुभ मुहूर्त हैं. आप अपनी सुविधानुसार इनमें से कोई भी एक दिन चुन सकते हैं.

जून 2022 विवाह मुहूर्त (Muhurat) 

जून 2022 में विवाह के 12 शुभ मुहूर्त हैं (Shubh Muhurat) . यदि आपको इस माह में विवाह के शुभ मुहूर्त देखने हैं, तो 01, 05, 06, 07, 08, 09, 10, 11, 13, 17, 23 और 24 जून को शादी के लिए शुभ समय है.

जून 2022 खरीदारी मुहूर्त (Muhurat)

इस माह में आपको कोई नया मकान, वाहन, फ्लैट, प्लॉट, आभूषण या फिर कोई अन्य प्रॉपर्टी खरीदनी है, तो इसके लिए 4, 5, 14, 15, 22, 28, 29 और 30 जून को शुभ मुहूर्त है. इन 8 दिनों में से किसी भी दिन आप शुभ समय में बयाना दे सकते हैं या खरीदारी कर सकते हैं.

जून 2022 मुंडन संस्कार

जिन लोगों को जून में अपने बच्चे का मुंडन संस्कार कराना है, तो 1, 2, 3, 4, 9, 10, 23, 24, और 30 जून को शुभ मुहूर्त है. इन 9 दिनों आप किसी भी एक दिन मुंडन संस्कार करा सकते हैं.

जून 2022 नामकरण मुहूर्त

जून में अपने लाडले या लाडली का नामकरण संस्कार कराना चाहते हैं, तो इसके लिए 1, 3, 9, 10, 12, 16, 19, 20, 21, 22, 23 और 26 जून को शुभ मुहूर्त है. विवाह के साथ ही नामकरण के लिए भी इस माह में 12 दिन शुभ मुहूर्त प्राप्त हो रहे हैं.

जून 2022 जनेऊ मुहूर्त

यदि आपको इस माह में अपने बेटे का उपनयन संस्कार या फिर जनेऊ संस्कार कराना है, तो केवल दो दिन ही शुभ मुहूर्त हैं. एक 10 जून को और दूसरा 16 जून को जनेऊ संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त हैं.

Exit mobile version